IPL 2020, RR vs CSK : Rajasthan, Chennai hit joint-most sixes in an IPL match | Oneindia Sports

2020-09-23 19

As Rajasthan Royals wins over Chennai Super Kings by 16 runs in a run-fest on Tuesday, both teams equalled a six-hitting record from two years ago. A total of 33 sixes were hit in Match 4 of the IPL 2020, which is the same as the number of sixes hit during a match between CSK and Royal Challengers Bangalore in 2018.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के मैच नंबर 4 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने थी। इस हाई स्कोरिंग गेम में जीत राजस्थान रॉयल्स की हुई, राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रनों से हराया। टॉस जीत कर चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया। पारी की शुरुआत करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 216 रन बनाए और चेन्नई ने इतने ही ओवरों में 200 रन किए। इस मैच की ख़ास बात रही गगनचुम्बी छक्के। जी हां इस मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक गगनचुम्बी छक्के जड़े।

#IPL2020 #RRvsCSK #MSDhoni